
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के चोलनार इलाके से आज शनिवार 15 सितम्बर को एक ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली नंदा मंडावी उर्फ़ मुकेश पर 1 लाख का ईनाम घोषित था वह 12 जवानो के हत्या समेत अपहरण, वाहन आगजनी मामलो समेत कई वारदातों में शामिल था नंदा को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है ।