
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के पोटाली के जंगलो से आज एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार महिला नक्सली की पहचान भीमे काशी के रूप में की गई गिरफ्तार महिला नक्सली के पास से डेटानेटर और बम बनाने का सामान भी बरामद करने की खबर है सर्चिंग पर निकले जवानो ने महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है