
प्रभात महंती
महासमुंद। जिले के चारों विधानसभा महासमुंद,खल्लारी,सरायपाली थे।एवं बसना के कांग्रेस पार्टी के मतगणना अभिकर्ताओं का मतगणना के दिवस मतगणना स्थल पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में बारीकियां को समझाने का प्रशिक्षण का आयोजित किया गया। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अंकित बागबाहरा को ट्रेनर के रूप में नियुक्त किया गया था।
उन्होंने मतगणना शुरू करने से परिणाम की घोषणा तक किस प्रकार कार्यों का संपादन करना है एवं गणना की निगरानी रखते हुए शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। जिसका उल्लेख किया गया तथा मतगणना के दिन किस प्रकार मत पेटियों का निरीक्षण करना है एवं मतगणना संपन्न कराना है उसके बारे में दिशा निर्देश प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में चारों विधानसभा के पार्टी के मतगणना अभिकर्ताओं समेत डॉक्टर रश्मि चंद्राकर प्रत्याशी महासमुंद,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष,ढेलु निषाद,खिलावन साहू,जिला महामंत्री संजय शर्मा,सदस्य बीज अनुसंधान दाऊ लाल चंद्राकर,हरबंस सिंह ढिल्लों,प्रमोद चंद्राकर,प्रकाश राव साकरकर,सोमेश दवे,गुरमीत चावला,गौरव चंद्राकर,अमर चंद्राकर,अमन चंद्राकर,वीरेंद्र चंद्राकर,हर्षित चंद्राकर,दौलत चंद्राकर,सुनील चंद्राकर,अनवर हुसैन, नीतेंद बैनर्जी, लमकेश्वर साहू,हरदीप सिंह रैना,किशन देवांगन,राजू साहू,बादल मक्कड़,कमल प्रजापति,ममता चंद्राकर,सोनम बांसोड़, द्रोण चंद्राकर,कुणाल चंद्राकर,जाकिर राजा,देवेंद्र चंद्राकर,अक्षय साकरकर,नीरज चंद्राकर,अजय नंद उपस्थित थे।