
दंतेवाड़ा : बुधवार बीती रात जिले के कारली स्थित साहू ढाबा के पास एक बाइक चालक हादसे का शिकार हो गया हादसे में युवक का खून अधिक बहने की वजह से उसकी मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई मिली जानकारी अनुसार दंतेवाड़ा वार्ड क्रमांक 10 निवासी पंकज सोरी पिता सामूराम 30 वर्ष कारली में स्थित डामर प्लांट में टिप्पर चलाने का काम करता था रोज की तरह वह अपने बाइक से अपने घर के लिए निकला की साहू ढाबे के पास जानवर को बचाने के चक्कर में खुद हादसे का शिकार हो गया आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन तब टक युवक की मौत हो गई डॉक्टरों ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया घटना रात्रि 9 बजे की बताई जा रही है.