दन्तेवाड़ा

विधानसभा निर्वाचन 2023: तीनों विधानसभा में कुल 77.43 प्रतिशत रहा मतदान

विधानसभा निर्वाचन 2023: तीनों विधानसभा में कुल 77.43  प्रतिशत रहा मतदान

हाशिम खान 

-जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न हुआ सम्पन्न

No description available.

सूरजपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उल्लास एवं उत्साह रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न हुआ। मतदान में सभी आयु वर्ग के लोगो सक्रिय सहभागिता रही। मतगणना रविवार 03 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से आई.टी.आई. कॉलेज पर्री में किया जाएगा।
         
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से मिली अंतिम जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक जिले में 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। अंतिम जानकारी मिलने तक लोगों के लाईन में मतदान हेतु खडे़ होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिससे अंतिम वोटिंग  प्रतिशत   बढ़ने की सम्भावना है। जिसमें 75.80 प्रतिशत पुरुष मतदाता 79 प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया।
         
विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) में 77.38 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 90732  पुरुष मतदाता एवं 92698 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र भटगांव (05) में 78.17 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कुल 90722 पुरुष मतदाता एवं 94195 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक प्रतापपुर (06) में 76.78 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 86287 पुरुष मतदाता एवं 91550 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
तीनों विधानसभा में 05 लाख 46 हजार 184 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email