
हाशिम खान
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दण्डधिकारी, वाणिज्कि कर (अबकारी) विभाग के निर्देषासनुसार मतगणना तिथि 03 दिसंबर को मतगणना स्थल पर्री के समीपवर्ती नगरपालिका निगम परिषद क्षेत्रांतर्गत में संचालित कंपोजिट मदिरा दुकान सूरजपुर को सम्पूर्ण दिवस के लिये बंद रखे जाने हेतु षुष्क दिवस घोषित किया जाता है।