
हाशिम खान
सूरजपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रति पन्ना 2.18 रुपये फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का विक्रय मूल्य निर्धारित किया गया है। जो कि विधानसभा प्रेमनगर (04) में कुल पन्ना 5253 का निर्धारित मूल्य 11451.54 है। इसी प्रकार भटगांव (05) में कुल पन्ना 5341 का निर्धारित मूल्य 11643.38 एवं प्रतापपुर (06) में कुल पन्ना 5258 का निर्धारित मूल्य 11462.44 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची प्रति सेट की कीमत कार्यालय में चालान द्वारा शासकीय कोषालय (स्टेट बैंक सूरजपुर) में 0070- अन्य प्रशासनिक सेवाएं, 002-निर्वाचन, 800 निर्वाचन फार्म विवरणों की बिक्री के अंतर्गत जमा कर चालान, रसीद की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर प्रदान की जाएगी एवं मतदाता सूची विक्रय किये जाने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय के अतिरिक्त विधानसभावार सहायक को अधिकृत किया जाता हैं।