
दंतेवाड़ा : एक बार फिर नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया वहीँ दूसरी तरफ नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पहली घटना की जानकारी अनुसार कुआकंडा इलाके में नक्सलियों ने लिंगा कुंजाम नाम के व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर उन्होंने मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाया है मृतक फुलपाड के डुमान पारा का रहना वाला था। वहीँ दूसरी घटना की मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग में झोंक दिया जिसमें मिक्सर मशीन और ट्रेक्टर शामिल है साथ ही नक्सलियों ने वहां कार्य में लगे मजदूरो से भी मारपीट की है यह घटना भांसी थाना क्षेत्र के मासापारा का है ।