दन्तेवाड़ा

बस्ता मुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रूनियाडीह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बस्ता मुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रूनियाडीह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हाशिम खान 

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक उपरांत समिति सदस्यों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ कराया गया

सूरजपुर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशन  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम तथा संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए। जिले के स्कूलों में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में भी शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा  संवाददाता से बातचीत में बताया गया कि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक उपरांत बैठक में उपस्थित अभिभावकों को एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती एनवति राजवाड़े व उपाध्यक्ष कैलासो की उपस्थिति में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। उपस्थित लोगों से घर के समस्त सदस्यों को मतदान करने एवं आस पड़ोस सहित ग्राम के समस्त नागरिकों एवं आम मतदाताओं से मतदान दिवस पर मतदान मे भाग लेने अथार्त मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान संस्था में पदस्थ शिक्षक श्रीमती एम. टोप्पो, रिजवान अंसारी व सहायिका सुमित्रा राजवाड़े व नान दईया उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email