
हाशिम खान
आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर अन्य प्रान्त की विदेशी मदिरा की जप्त
सूरजपुर : मुखबिर सूचना पर आबकारी विभाग जिला सूरजपुर व संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा की सयुक्त टीम द्वारा ग्राम रेवटी थाना चंदौरा चौकी में आरोपी मुकेश गुप्ता को महामाया ढाबा की तलाशी कर मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश में विक्रय हेतु वैद्य विदेशी मदिरा व्हीस्की 8पीएम टेट्रा पैक 180 एमएल तथा गोवा कुल 14.4 बल्क लीटर बरामद व जप्त कर आरोपी मुकेश गुप्ता को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल में दाखिल किया।