दन्तेवाड़ा

कपिनाथ महोबिया ने अपनी मेहनत व राजनीतिक अनुभव के दम पर की है दावेदारी

कपिनाथ महोबिया ने अपनी मेहनत व राजनीतिक अनुभव के दम पर की है दावेदारी

▪️नितिन कुमार भांडेकर : ―

खैरागढ़ : कपिनाथ महोबिया खैरागढ़ विधानसभा के चर्चित चेहरे हैं जिन्हे पूरा विधानसभा किल्लु महोबिया के नाम से पहचाता है। कपिनाथ महोबिया की राजनीतिक अनुभव की यदि हम बात करें तो  छात्र जीवन से ही राजनीति में आ गए थे। समय समय पर अपनी बुद्धिमत्ता एवं राजनीति में सक्रियता के चलते विभन्न पदों पर कांग्रेस पार्टी में पदस्थ रहते आये हैं। वर्तमान में खैरागढ़ विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि का दायित्व निभा रहे हैं। इनकी तीव्र बुद्धि एवं राजनीति के क्षेत्र में परिपक्वता की वजह से  पूर्व विधायक स्व. राजा देवव्रत सिंह के भी आंख के तारे थे।  

खैरागढ़ विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस पार्टी के छुईखदान ब्लाक अध्यक्ष के समक्ष कुछ रोज पूर्व ही इन्होंने आवेदन दिया है। विधानसभा में दावेदारी किए जाने की जानकारी जैसे ही महोबिया समाज को मिली तो पूरा महोबिया समाज भी इनके समर्थन में उतर आया है। वैसे तो महोबिया स्वभाव से ही बेहद सरल , एवं मिलनसार तथा हँस मुख चेहरे के हैं , साथ साथ आम जनसेवा हेतु सदैव ततपर रहते हैं।

▪️ग्राम पांडादाह में आया था भीषण बाढ़―

बात उन दिनों की है जब खैरागढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पांडादाह का क्षेत्र शामिल था। भीषण बाढ़ में इन्होंने काफी जनसेवा की थी।  ग्राम पांडादाह में लगभग बर्ष 2003-04 को भारी वर्षा के चलते भयंकर बाढ़ आ गया था। जिसके कारण आधे से ज्यादा गांव के ज्यादातर सभी घरों में पानी भर गया था । बाढ़ के कारण कई मकान ढह कर बह गए तो कई घर बाढ़ के तीव्र प्रवाह से ध्वस्त हो चुके थे। यह मंजर देख कपिनाथ महोबिया ने तत्काल पूर्व विधायक दिवंगत राजा देवव्रत सिंह जी से चर्चा कर वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत करवाया था। परिणाम स्वरूप पूर्व एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.अजित जोगी जी को सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत पांडादाह आना पढ़ा था। जहाँ उनके द्वारा बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों की तत्कालिक हर सम्भव सहायता प्रदान किया गया। आपको बता दें कि मूलतः छुईखदान तहसील के ग्राम शाखा कोराय के छोटे से गांव से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कपिनाथ महोबिया ने आज अपनी मेहनत से अलग ही पहचान बनाया है ।