
प्रभात मोहंती
महासमुंद : आम जनता, करदाताओं की सुविधा और राजस्व की वृद्धि को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू के कहने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा विगत दिनों आदेश जारी किया गया था की मार्च माह समाप्ति की ओर है। चालू वित्तीय वर्ष 2024_25, और पिछला बकाया की संपत्ति कर,समेकित कर,जल कर, व बाजार साइट किराया की राशि जमा लेने हेतु कर्मचारी अवकाश के दिनों में भी कार्यालय मे उपस्थित रहकर टैक्स की राशि जमा लेने बैठेंगे। उक्त आदेश का पालन कितना हो रहा है जिसके निरीक्षण करने नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू आज अचानक दोपहर नगर पालिका के राजस्व विभाग आ पहुंचे। उन्हें प्रत्यक्ष रूप से एक दिवंगत कर्मचारी द्वारा बाजार साइट किराया और भवन संपत्ति कर की रसीद काटने के बाद भी डिमांड पंजी में पोस्टिंग न होने और करदाता को बकाया जोड़कर पुनः बिल प्राप्त होने की शिकायत आई थी।
जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए तत्काल पालिका के उच्च अधिकारियों, राजस्व प्रभारी , व राजस्व लिपिक को तलब कर संबंधित कर्मचारी के बंद अलमारी को खुलवाने, पंचनामा तैयार करने, रासीद बुक, डिमांड पंजी, आमदनी पंजी जांच निरीक्षण करकर, नस्ती बद्ध करवाने की बात कही। साथी ही वर्तमान प्रभार लिए कर्मचारियों को आदेशित किया कि कोई भी करदाता पैसा जमा किया हुआ रसीद लेकर आता है तो उसे तत्काल डिमांड में पोस्टिंग करें और संबंधित रसीद आमदनी पंजी से भी मिलान करें।
श्री साहू ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्त लहजे में कर्मचारियों को समझाइस देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की जानबूझकर की गई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पालिका की छवि खराब होती है,जो भी कर्मचारी ऐसे कृत्य के लिए दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आगे उन्होंने कहा करदाता जनता के एक-एक पैसे का हिसाब पारदर्शी पूर्ण होना चाहिए। उक्त समय राजस्व प्रभारी दिलीप, राजस्व लिपिक गुमान सिंह ध्रुव, स्थापना लिपि करण यादव, सामाजिक कार्यकर्ता रत्नेश साहू, वार्ड 08 हाफिज कुरैशी और समस्त राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।