
दंतेवाड़ा जिले से दो ईनामी नक्सलियों समेत 4 नक्सलियों के 2 भरमार बंदूक के साथ सरेंडर करने की खबर प्राप्त हो रही है मिल रही जानकारी के अनुसार 13 लाख रुपए के इनामी प्लाटून कमांडर गुड्डू उर्फ सुरेश उर्फ वासुदेव सेंट्रल कमेटी ओडिशा में लंबे समय से सक्रिय था सुरेश पर ओडिशा में 8 लाख रुपए और छत्तीसगढ़ में 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. तो वही एक और ईनामी नक्सली दिलीप पुनेम जनमिलिशिया कमांडर पर भी 1 लाख का इनाम घोषित था वही अन्य नक्सली लक्ष्मण अटामी, मुन्ना राम ने भी एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.