
दंतेवाड़ा : हिंसा का रास्ता छोड़के समाज की मुख्यधारा से जुड़ने आज शुक्रवार 19 जनवरी को दंतेवाड़ा में 2 माड़ डिविजन के नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया मिली जानकारी अनुसार नेल्लीराम कश्यप व मुन्ना इस्ता ने चार साल पहले नक्सलियों के संगठन में शामिल हुए थे लेकिन पक्षपात नीति के कारण दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया था और आज दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल के समक्ष दोनों ने समर्पण किया दोनों ही नक्सली कई वारदातों में शामिल रहे हैं.