
दंतेवाड़ा जिले के दुक्कापारा के जंगलों से संयुक्त पुलिस पार्टी ने मलंगीर एरिया कमेटी के सेक्शन कमांडर हूंगा मंडावी को गिरफ्तार किया है नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर STF, DRG, और CAF की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे इस दौरान आलनार पहाड़ी क्षेत्र में मलागिर एरिया कमेटी में मिलिशिया सेक्सन कमाण्डर हुंगा मण्डावी पिता सुखराम मण्डावी (28 वर्ष) निवासी दोकापारा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए नक्सली पर कई बड़ी घटनाओ को अंजाम देने का आरोप है बताया जा रहा है कि यह नक्सली 2014 से नक्सली संगठन में सक्रीय था .