
दंतेवाड़ा : बीते दिन सोमवार को मीडिया में खबर आई थी कि नक्सलियों ने एक एसआई ललित कुमार और शिक्षक जय सिंह कुरेटी का अपहरण जबेली से कर लिया है साथ ही कुछ मीडिया में ये भी खबर आई कि नक्सलियों ने एसआई की गला रेतकर हत्या कर दिया है लेकिन आज मंगलवार (12 मार्च) को खबर मिली है कि एसआई और शिक्षक सीआरपीएफ कैम्प समेली पहुंच चुके है. दंतेवाड़ा पुलिस दोनों को ही समेली कैम्प से दन्तेवाड़ा ला रही है. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. एसआई ललित कांकेर के रहने वाले हैं, जबकि शिक्षक जय सिंह बालोद के करियाटोला (गुरूर) के निवासी हैं.