दन्तेवाड़ा

शहर में विकास की गाथा लिखेगी यह बजट:राशि महिलांग

शहर में विकास की गाथा लिखेगी यह बजट:राशि महिलांग

प्रभात महंती 

नपाध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 60.51 लाख रुपए के लाभ का बजट पेश किया

बजट में होगी 106 करोड़ 24 लाख 393 सौ रुपए की आय और खर्च होंगे 105 करोड़ 63 लाख 883 रुपए

महासमुंद : नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने सोमवार को शहर विकास के लिए बजट पेश किया। नपाध्यक्ष ने प्रस्तावित बजट में 106 करोड़ 24 लाख 393 सौ रुपए आय और 105 करोड़ 63 लाख 883 रुपए का व्यय के साथ 60 लाख रुपए लाभ का बजट पेश किया।

बजट पेश करने से पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग नगर की कुलदेवी माँ महामाया मंदिर में मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया बाद वे नगर पालिका कार्यालय पहुंची। इस दौरान पालिका कर्मियों व मिशन क्लीन सिटी की दीदियों ने उनका स्वागत किया। नपाध्यक्ष ने काले रंग के लेदर बैग में बजट रखा हुआ था। श्रीमती महिलांग ने बजट भाषण देते हुए कहा कि गढ़बो नवा महासमुंद की थीम पर यह छग की विष्णु देव साय की नई सरकार में पालिका का पहला बजट है जो महासमुंद में विकास की गाथा लिखेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की तरह है भाजपा सरकार से आशा है कि उनके इस बजट में प्रस्तावित कार्यो को पूरा करने में सरकार का भरपूर सहयोग मिलेगा।

Open photo

बाद इंजीनियर दिलीप कश्यप ने बजट में प्रस्तुत विभिन्न विकास कार्यों के जानकारी उपस्थिति परिषद के सदस्यगणों को दी। बजट की एक-एक प्रति बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों को दी गई। बजट को सभापति और पार्षदों ने सराहना करते हुए नपाध्यक्ष को बधाई दी। बजट बैठक में उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, सीएमओ टॉमसन रात्रे, सभापति बबलू हरपाल, सरला गोलू मदनकार, अमन चंद्राकर, निखिलकान्त साहू, डमरूधर मांझी, पार्षदों में, रिंकू चंद्राकर, अमन चंद्राकर, मीना वर्मा, प्रीति बादल मक्कड़, हफीज कुरैशी, मनीष शर्मा, राजेश नेताम, देवीचंद राठी, हेमलता यादव, कमला बरिहा, जगतराम महानन्द के अलावा सीताराम तेलक, लेखापाल करण यादव, नोशाद बक्श, दिलीप चंद्राकर, गुमान ध्रुव, जितेंद्र महंती, दुर्गेश कुंजेकार सहित अन्य मौजूद रहे।

वित्तीय वर्ष 2024-25 बजट में निम्नानुसार कार्य प्रस्तावित में
 

1- महासमुंद सिटी के लिए कोर एरिया में सीवेज नेटवर्क और एसोसिएटेड कम्पोनेंट प्रोजेक्ट कार्य -4648.00 लाख में
2- महासमुंद सिटी हेतु नवीन फुटबाल ग्राउंड निर्माण कार्य- 767.00
3- महासमुंद सिटी हेतु नवीन हाईटेक बस टर्मिनल का निर्माण-657.00
महासमुंद
4-महासमुंद सिटी के कोर एरिया में मृत नगर पिटियाझर से मौहारी भांठा एनएच 353 से होते हुए लिंक रोड निर्माण 3125.00 लाख
5- स्वच्छ भारत मिशन 20 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 28 गुरु गोविंद सिंह उद्यान में आकांक्षीय शौचालय(6 सीटर) निर्माण कार्य-16.92 लाख में
6- स्वच्छ भारत मिशन 20 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 नकुल ढ़ीढ़ी सिंह उद्यान में आकांक्षीय शौचालय (6 सीटर) निर्माण कार्य-16.92
7-नेहरू चौक से गुरुद्वारा तक विद्युतीकरण ट्यूबलर पोल स्थापना कार्य-47.11 लाख में
8-ओवर ब्रिज तुमगांव रोड प्रवेशद्वार तक विद्युतीकरण ट्यूबार पोल स्थापना कार्य-45.83
9- लोहिया चौक से पटिया झाड़ तक विद्युतीकरण ट्यूबलर पोल स्थापना कार्य-83.76 लाख में
10- पिटियाझर पानी टंकी से रविदास उद्यान तक विद्युतीकरण दयूबलर पोल स्थापना कार्य-74.79
11-कंटूरी नाला निर्माण कार्य-2.96
12- मिनी स्टेडियम में विभिन्न उन्नयन कार्य (बैठक व्यवस्था बिजली, पानी ग्रास)-100.00
13- संजय कानन उन्नयन कार्य-100.00
14- मोती गार्डन में सुव्यवस्थित पेंशनरों हेतु बैठक बच्चो के हेतु उन्नयन कार्य-50.00 लाख में
15- सभी उद्यानों का सोदयीकरण कार्य-100.00
16- आक्सीजोन निर्माण कार्य-300.00
17-नवीन नगर पालिका भवन निर्माण कार्य-333.33 लाख में
18- व्यापारियों के लिए दुकान निर्माण कार्य (पुरानी पानी टंकी, कांजीहाउस में)-300.00
19-ईमली भांठा मुक्तिधाम उन्नयन कार्य-25.00 लाख में
20- नयापारा मुक्तिधाम उन्नयन कार्य-25.00
21-नयापारा में मल्टी जीम व भवन निर्माण कार्य-50.00 लाख में
22- वार्ड क्रमांक 24 में स्थित तालाब में गहरीकरण सौंदरीकरण व महिला घाट सहित दशकर्म कार्य हेतु शेड निर्माण कार्य-70.00
23-02 स्थानो पर मल्टी लेवल सिटी पार्किंग- 200.00
24-बंधवा तालाब सौदयीकरण कार्य-200.00
25- सभी तालाबों का सफाई एवं सौदीकरण कार्य-200.00
26 जगत विहार कालोनी में ओपन जीम निर्माण कार्य-10.00
27- शहर के विभिन्न स्थानों में दुकान, काम्पलेक्स का निर्माण-100.00
28- शहर के युवा छात्र-छात्राओं हेतु ई लायब्रेरी निर्माण।100.00
29- 03 स्थानों में सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना कार्य-725.04
30- 02 स्थानों पर चौक निर्माण कार्य-50.00
31- ईमली भाठा बांध के शहरी क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण / गहरीकरण कार्य-100.00
32- थोक सब्जी बाजार निर्माण कार्य एवं भूमि मांग-100.00
33-शहर में स्थित सभी छोड़ी बडी नालियों में कवर्ड करने बाबत-100.00
34- गुलशन चौक से लेकर श्रीराम वाटिका गेट तक डामरीकरण कार्य-20.00
35-पाल पानी फैक्ट्री से चंचल दूबे घर तक सीसी रोड निर्माण-20.00
36- अहिवार घर से पंकज शर्मा घर तक टाप निर्माण-20.00
37-सितला तालाब सौंदर्याकरण एवं पचरी, घाट निर्माण-55.00
38 शहर में सी.सी.टीवी फुटेज सभी सार्वजनिक स्थानों पर
39- शहर के 08 चौक चौराहे में हाई मास्क लाईट-50.00
40- ट्रान्सपोर्ट नगर निर्माण हेतु-1000.00
41- श्रीराम वाटिका में आरसीसी नाली व डामरीकरण कार्य-150.00
42- कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी चौक में मूर्ति स्थापना-15.00
43 माता कर्मा जी की मूर्ति स्थापना-10.00
कुल- 14263.33 लाख में शामिल है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email