
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले से पुलिस ने एक जनमिलिशियाई नक्सली को गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के मुचनार के जंगल में पुलिस टीम सर्चिंग के लिए निकली हुई थी इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई जिस पर उसकी पहचान ग्राम तोड़मा के इतवारी पोयामी के रूप में हुई दावा है की यह नक्सली कई नक्सली वारदातों व हत्या में शामिल रहा है और पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी.