रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के द्वारा चुनाव के समय उक्त दोनों नेताओं के ऊपर कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमेश पटेल के राजनैतिक दबाव मे किये गए जिला बदर के आदेश को अपर प्रमुख गृह सचिव ने किया निरस्त
हारने वाली और डरने वाली राजनीति में नहीं करता हर मुशीबत से लड़ने की छमता रखता हूँ
तरुण सिंह ठाकुर
खरसिया विधायक उमेश पटेल का दोगलापन खरसिया विधानसभा की जनता ने अब धीरे-धीरे समझना शुरू कर दिया है आने वाले समय में उमेश पटेल का हार के साथ मुंह काला होना निश्चित है
मोनू केसरी
रायगढ़ : अपर प्रमुख गृह सचिव मनोज कुमार पिंगवा ने रायगढ़ जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के द्वारा जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेता तरुण सिंह ठाकुर मोनु केसरी के ऊपर विधि विरुद्ध किये गए फर्जी झूठी चुनाव मे कांग्रेस पूर्व मंत्री उमेश पटेल को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के नियत से राजनैतिक दबाव मे कलेक्टर रायगढ़ के द्वारा जिला बदर की कार्यवाही की थी उक्त किये गए कार्यवाही से नाराज हो कर रायगढ़ जिले के जोगी पार्टी के दोनों नेता तरुण सिंह मोनु केसरी ने कलेक्टर रायगढ़ के आदेश के खिलाफ नवा रायपुर मंत्रालय मे अपिलीय कार्यवाही हेतु अपना आवेदन गृह सचिव के यहाँ लगाया
जहाँ उक्त प्रकरण की सुनवाई चली जिला बदर के पूरे प्रकरण में गौर करने वाली बात प्रमुख रूप से यह रही की उक्त दोनों नेताओं के ऊपर किसी भी प्रकार से कोई भी अपराध दर्ज नहीं है और ना ही कोई साक्षी है जितने भी प्रकरण थे उन सभी प्रकरणों में माननीय न्यायालय के द्वारा दोष मुक्त किया जा चुका है एवं पुराने प्रकरणों को आधार बनाकर किसी भी व्यक्ति को जिला बदर करने का आदेश रायगढ़ कलेक्टर को नहीं है ऐसे ही कई पुराने मामलों में उच्च न्यायालय ने भी अपना फैसला आवेदक के पक्ष में सुनाया है इसलिए रायगढ़ जिला कलेक्टर का आदेश स्थिर किए जाने योग्य नहीं है रायगढ़ कलेक्टर द्वारा किए गए जिला बदर के आदेश दिनांक 19 10 2023 को तत्काल निरस्त किया जाता है