दन्तेवाड़ा

CRPF कैम्प में सामान सप्लाई कर वापस लौट रहे पिकअप चालक पर नक्सलियों ने चलाए तीर और पत्थर, 2 तीर लगने से चालक घायल

CRPF कैम्प में सामान सप्लाई कर वापस लौट रहे पिकअप चालक पर नक्सलियों ने चलाए तीर और पत्थर, 2 तीर लगने से चालक घायल

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के कैम्प में जवानों को सामान सप्लाई कर लौट रही पिकअप को अपना निशाना बनाने की कोशिश की नक्सलियों ने पिकअप के ड्राईवर पर तीर और पत्थरों से हमला कर दिया इस हमले में ड्राईवर के हाथ में दो तीर लगे जिससे वह घायल हो गया किसी तरह पिकअप के चालक ने घायल अवस्था में ही गाड़ी दौड़ाकर अपनी जान बचाई बताया जा रहा है की पिकअप चालक CRPF कैम्प में सप्लाई कर वापस लौट रहा था की रास्ते में नक्सलियों ने एक पेड़ काटकर बिछा दी थी खतरा भांपकर ड्राईवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी जिसके बाद नक्सलियों ने पिकअप पर धनुष तीर और पत्थरों से हमला कर दिया इस घटना की पुष्टि अरनपुर थाना टीआई सोन सिंह सोढ़ी ने की है.

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email