
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना इलाके के मोखपाल-मैलावाड़ा के बीच सुरक्षाबलों ने आज एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया है यह 3 किलो का बताया जा रहा है संभवतः नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए इसे सड़क के बीच दबाकर रखा था सुरक्षाबलों ने इस सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है आपको बता दें की नक्सलियों ने बंद सप्ताह घोषित किया है और ये सप्ताह का चौथा दिन है।