
प्रभात महंती
महासमुंद : सेजेस तुमगांव में आज कक्षा बारहवीं की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ कुल 58 परीक्षार्थी शामिल हुए कोई भी अनुपस्थित नही रहा समस्त परीक्षार्थी पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमगांव के थे केंद्राध्यक्ष परस राम सिन्हा ने बताया कि आज हिन्दी विषय की परीक्षा थी छात्र छात्राएं पर्चा सरल आने से बहुत खुश थे आज के परीक्षा संचालन हेतु आई. एल. साहू सहायक केन्द्राध्यक्ष,पवन डड़सेना, रुपाली गुप्ता ,तारक सर, सुरेश यादव, नवीन दास मधुरिमा शर्मा एवं सुरक्षा हेतु महिला आरक्षक मृदु संजना केरकेट्टा शामिल रहे