दन्तेवाड़ा

महासमुंद जिला मे नशीली दवाओं के उपयोग उपभोग एवं विक्रय पर रोक

महासमुंद जिला मे नशीली दवाओं के उपयोग उपभोग एवं विक्रय पर रोक

शकील लोहनी

महासमुंद : महासमुंद जिला मे नशीली दवाओं के उपयोग उपभोग एवं विक्रय पर रोक के लिए आज दिनांक 17-02-2024 दिन शनिवार पुलिस कंट्रोल रूम  महासमुंद में जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव giripunje जी, S.D.M.Shri उमेश साहू जी ,D.S.P.Sarkia वैद जी, थाना प्रभारी मोनिका shayam जी, यातायात D.S.P.Dhanendra धुर्व,साइबर प्रभारी संतोष सिंघ जी, D.S.B. सुधीर सिंह, प्रकाश NAND,SANTOSH  सिंह, औषधि विभाग से सहायक औषधि नियंत्रक श्रीमती dr.Tripti Jain मैडम, drug Inspector श्री अवधेश भरद्वाज जी, Akhilesh पांडे ji,Priyanka दीवान मैडम जी,

जिले में दवा दुकान के संचालक को बैठक में आमंत्रित कर बैठक में विस्तार से नशीली दवाओं के संदर्भ में चर्चा की गई जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनोद chandrakar, एवं सचिव ARSHI ANWAR nay अधिकारी को आश्वस्त किया कि महासमुंद नगर (शहर)में अब तक नशीली दवाओं का किसी भी केमिस्ट नशीली दवाओं का विक्रय नहीं किया जाता रहा हैं वह आगे भी रहेगा एवं drug नियम का कड़ाई से पालन के प्रति जिला दवा संघ, महासमुंद कटिबंध है, साथ ही Chemist साथी को त्वरित निदेश संघ की ओर से सभी Chemist सदस्य को Wattsup के माध्यम से संदेश प्रेषित किया गया....

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email