
हाशिम खान
सूरजपुर : विकासखण्ड़ सूरजपुर के ग्राम संजयनगर में 11 फरवरी दिन रविवार को विकासखण्ड़ स्तरीय पशुमेला उत्सव एवं पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन पशुधन विकास विभाग, विकासखण्ड़ सूरजपुर द्वारा किया जा रहा है।
उक्त मेले में पशुपालकों से अधिक से अधिक संख्या में अपने पशुधन के साथ भाग लेने हेतु विभाग द्वारा अपील किया गया है।