
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले से एक बार फिर नक्सली घटना की खबर आई है मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने एक ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया है व ठेकेदार की गाड़ी में भी आग लगा दिया मृतक ठेकेदार जगदलपुर का बताया जा रहा है घटना दंतेवाड़ा के फरसपाल थानाक्षेत्र के कमलूर इलाके का है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ठेकेदार को फोन करके बुलाया। जिसके बाद ठेकेदार वहां गया। जिसके बाद नक्सलियों ने निर्ममता से ठेकेदार की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बोलेरो वाहन को भी आग के हवाले कर दिया।एसपी अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि की है गौरतलब हो कि नक्सली पहले भी ऐसी घटनाओ को अंजाम देते आ रहे हैं