
बीजापुर : बीजापुर जिले में नक्सलियों के द्वारा IED ब्लास्ट करने की खबर आई है इस ब्लास्ट में 1 जवान के घायल होने की भी खबर है मिली जानकारी के अनुसार जिले के गंगालूर से करीब 7 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया जिससे DRG के सहायक एक आरक्षक चपेट में आ गया घायल जवान पायकु हेमला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है IED ब्लास्ट के बाद जवानो ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है