अंबिकापुर : आज दिनांक 05 जनवरी 2024 को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला जी के मार्गदर्शन में तथा समाजशास्त्र विभाग एवं रेडक्रॉस समिति के संयुक्त तत्वाधान में तम्बाकु उत्पादों के उपयोग पर नियंत्रण तथा सामाजिक दुष्प्रभाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता श्री संदीप कुशवाहा, सहायक प्राध्यापक, रसायनशास्त्र थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य वक्ता तथा अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात डॉ. प्रतिभा सिंह, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र द्वारा तम्बाकु उत्पादों के सेवन के सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री संदीप कुशवाहा ने सिगरेट तथा अन्य तम्बाकु उत्पाद नियत्रंण कानून (COTPA) की विभिन्न धाराओं तथा तम्बाकु मुक्त शिक्षण संस्थान (TOFEI) की शर्तों तथा गाईडलाईन पर चर्चा किया। उन्होनें नशे की लत के जैव रासायनिक कारण तथा मानव शरीर पर तम्बाकु उत्पादों के दुष्प्रभावों को समझाया। उन्होनें बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, सिगार तथा हुक्का छत्तीसगढ़ में पूर्णतः प्रतिबंधित है, जबकि सिगरेट एवं अन्य तम्बाकु उत्पादों की बिक्री एवं उपयोग पर कोई प्रतिबंध देश के किसी राज्य में नहीं है। अतः केवल जागरूकता के माध्यम से ही इसकी रोकथाम संभव है। उन्होनें COTPA एक्ट-2003 की धारा 4 एवं 6 जिसमें सार्वजनिक क्षेत्रों में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकु उत्पादों के उपयोग पर प्रतिबंध, 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों द्वारा बिक्री पर प्रतिबंध तथा उल्लंघन करने की स्थिति में होने वाले कानूनी कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा किया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन छात्र शिवम सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रदीप कुमार एक्का ने मुख्य वक्ता तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में वृहद संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।