
बीजापुर : बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार 3 अगस्त को साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानो पर हमला कर दिया जिससे 2 जवान घायल हो गए मीडिया में आई खबरों के अनुसार आज शुक्रवार को बासागुड़ा थाना क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार लगा था जवान सुरक्षा में तैनात थे तभी नक्सलियों ने भरे बाजार में एक जवान पर गोली चला दी वहीं दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे दोनो जवान उमेश दुर्गम और शंकर पूनम घायल हो गए एक जवान उमेश दुर्गम के पीठ में गोली लगी है उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है दोनों जवान जिला बल में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं. इस घटना की पुष्टि बीजापुर के एसपी मोहित गर्ग ने की है ।