
दुर्ग : श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग में क्वांर नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें आज आठवें दिवस माता जी को 56 भोग लगाकर 108 पूजा थाल से महाआरती की गई समित्ति के सदस्य सुरेश गुप्ता ने बताया कि आज क्वांर नवरात्र की अष्टमी को माता जी को दोपहर 12 बजे 56 प्रकार के भोग का प्रसाद जिसमें विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, नमकीन, फल, पंचमेवा, पूड़ी, हलवा, मालपुआ, खीर, का भोग विशेष था,
क्वांर नवरात्र पर्व अष्टमी के अवसर पर सँध्या 7 बजे माता जी की 108 दीपो एवं 108 पूजा थाल से माता जी की महाआरती, एवं विशेष श्रृंगार किया गया, उसके पश्चात छोटी छोटी 9 कन्या माताओं चुनरी उठाकर उनके हाथों से केक कटवाया गया, रात्रि 8 बजे हवन पूजन पूर्णहुति प्रारंभ की गई जोकि देर रात्रि तक चलती रही..