
बीजापुर : छत्तीसगढ़ दौरे पर बीजापुर जिले के जांगला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार 14 अप्रैल को दुनिया की सबसे बड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात देशवासियों को दी प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत रिमोट का बटन दबाकर किया साथ ही पीएम मोदी ने वन धन योजना, और दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सामुदायिक स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत योजना का फायदा देश के 40 से 50 करोड़ लोगों को मिलेगा उन्हें 5 लाख रुपए की चिकित्सा सुविधा हर वर्ष मिलेगा
बस्तर क्षेत्र में ग्रामीण बीपीओ की स्थापना से स्थानीय युवाओं हेतु रोजगार के नए द्वार खुल गए हैं। बीजापुर के ग्राम जांगला में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महत्वाकांक्षी युवा बीपीओ कर्मचारियों के साथ बड़ी आत्मीयता से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया।