
बीजापुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तय कार्यक्रम के तहत आज शनिवार 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर जगदलपुर हवाई अड्डे पहुंचे जहाँ छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉ. रमन सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने उनका गुलाब भेंटकर स्वागत किया तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम का जांगला पहुंचने का समय तकरीबन 12ः30 का था लेकिन वे समय से आधा घंटा पहले ही जांगला पहुंच गए. प्रधानमंत्री वायु सेना के एमआई हेलीकाप्टर से बीजापुर के जांगला पहुंचे पीएम मोदी आज बीजापुर के जांगला में आयुष्मान भारत योजना का राष्ट्रीय शुभारंभ करेंगे तथा केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे.
जगदलपुर एयरपोर्ट में पीएम का स्वागत करने के लिए मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, भाजपा के अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विचार नेताम, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष संतोष बाफना, मुख्य सचिव अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.