
बीजापुर : बीजापुर जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र से नक्सली ब्लास्ट में दो जवानो के घायल होने की खबर सूत्रों से मिली है मिली जानकारी अनुसार भोपालपटनम से उल्लूर की सर्चिंग के लिए निकले जवान एसआई योगेश पटेल और आरक्षक इंद्रजीत सिंह नक्सलियों के द्वारा लगाए गए बम की चपेट में आ गया दोनों घायलों का इलाज भोपालपटनम के अस्पताल मे चल रहा है ।