
बीजापुर जिले में आज एक नक्सली को बीजापुर जिला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है गिरफ्तार नक्सली पर आगजनी और 16 पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल होने का आरोप है मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर एमपुर के जंगल से एक नक्सली अर्जुन कुंजाम संगठन में धारित पद मिलिशिया कमाण्डर धरमावरम-पामेड़ क्षेत्र से पकड़ा गया बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना पामेड़ से संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की पता तलाश में ग्राम एमपुर, रासपल्ली की ओर रवाना हुई थी।