
बीजापुर में आज शनिवार (1 जून) को आकाशीय बिजली गिरने पर 13 मवेशी चपेट में आ गए जिससे सभी की मौत हो गई मिल रही जानकारी के मुताबिक बीते शाम शुक्रवार से ही बीजापुर में तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो रही थी जिसका असर आज भी देखने मिला बीजापुर के भोपालपट्टनम इलाके के गोल्लागुड़ा गाव में आज सुबह जब बारिश शुरू हुई तब कुछ जानवर एक इमली के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए जोरदार गरज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी जिससे उसके नीचे खड़े 13 जानवर चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई