
TNIS
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बाजपुर में एक बार फिर नक्सलियों ने कांग्रेस के कार्यकर्त्ता को निशाना बनाया है कांग्रेस कार्यकर्ता सहदेव को नक्सलियों ने उसके घर से निकाल कर करीब 50 मीटर की दुरी पर लेजाकर धारधार हथियार से हत्या कर कर दी कार्यकर्ता पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद लोग सहमे में आ गया है
मिली जानकारी के अनुसार हत्या की गई कांग्रेसी कार्यकर्ता का नाम सहदेव है. नक्सलियों ने इस वारदात को थाने से करीब एक कि.मी. की दूरी पर अंजाम दिया है. नक्सलियों ने सहदेव पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से हत्या की है. पुलिस ने कार्यकर्ता का शव बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम किया जा रहा है. जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.