
बीजापुर : बीजापुर जिले में आज बुधवार 20 फरवरी को 11 लाख रुपये के इनामी पांच सहित कुल 9 नक्सलियों ने 2 भरमार और एक 315 पिस्टल के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा और एसपी के समक्ष सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है. नक्सल संगठन की नीतियों से परेशान होकर और सरकार के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसर्मण करने का निर्णय लिया. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कई वारदातों में शामिल होने का आरोप है ।