
बीजापुर : जिले में बीती शाम 17 जनवरी को एक बाइक और यात्री बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिससे 2 आरक्षकों की मौत हो गई वहीँ 1 गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है पूरी जानकारी के अनुसार यह एक्सीडेंट जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर दुगोली के पास हुई एक बाइक पर बीजापुर में पदस्थ आरक्षक गुदमा निवासी उमेश वेलादी, मोहन मुडियम व लक्ष्मण सवार होकर नैमेड़ से बीजापुर की ओर आ रहे थे कि दुगोली के पास एक सूअर को बचाने के चक्कर में बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और आ रही बस से बाइक भिड़ा दी जिससे दो आरक्षक मोहन और लक्ष्मण की मौत हो गई वहीँ उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।