प्रभात महंती
महासमुंद : राष्ट्रीय सब जूनियर रुग्बी प्रतियोगिता का आयोजन गांधीनगर गुजरात में 13 से 14 फरवरी तक आयोजित किया गया है, जिसमें तुमगांव खेल मैदान में नियमित रग्बी खेल का अभ्यास करते हुए विनय कुमार यादव पिता राधेश्याम यादव का चयन हुआ हैं। प्रशिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई ने बताया की विनय यादव बहुमुखी प्रतिभा के धनी है इससे पहले विनय यादव ने भुनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले एवं अपने संस्था को गौरवान्वित किया है।
विनय यादव के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर जिले के खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज कुमार धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी (शिक्षा विभाग) अंजली बरमाल, प्राचार्य सुरेंद्र मानिकपुरी तुमगांव पब्लिक स्कूल, रितेश अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ्, अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव राकेश चंद्राकर, उपाध्यक्ष पप्पु पटेल, एल्डरमैन हर्ष शर्मा, जमील कुरैसी, पार्षद गौतम पटेल, जगदीश धीवर, अभिषेक निर्मलकर, लिशान्शू साहू, शुभांश शर्मा, ओंकार निषाद, भावेश, मनीष, अजय साहू तथा माता पिता ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।