
बीजापुर : बीजापुर जिले में आज CRPF ने एक लाख रुपए के एक ईनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है वहीँ आज सुकमा में सीआरपीएफ के सामने 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। पांचों माओवादियों ने सीआरपीएफ कमांडेट प्रवीण कुमार सिंह के सामने सरेंडर किया है। बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन से माओवादी भारी दबाव में हैं। फोर्स का दबाव और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने लगे हैं।