
संवाददाता- प्रभात मोहंती
महासमुंद: सर्व हिन्दू समाज द्वारा हिंदू नववर्ष के अवसर पर तथा पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा भगवान झूलेलाल जयंती पर नगर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा का नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने स्वागत किया। हिंदू नववर्ष पर निकली शोभायात्रा के स्वागत कर उन्होंने कचहरी चौक में तथा चेटीचंड महोत्सव पर निकली शोभायात्रा का स्वागत कर नेहरू चौक पर पालिकाध्यक्ष ने लोगों को आइसक्रीम का वितरण किया।
इस अवसर पर सभापति जय देवांगन, गुलशन साहू, पार्षद राहुल आवडे, नीरज चंद्राकर, बड़े मुन्ना देवार, भरत ठाकुर, सोमेश दबे, रत्नेश साहू, शाहबाज़ राजवानी, शुभम चंद्राकर, आशीष सिक्का आयुष भोसले, कान्हा प्रधान, कुणाल सेन, मनोज सिन्हा आदि उपस्थित थे।