
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा ने स्वामी विवेकानन्द स्कूल के प्राचार्य के द्वारा कक्षा पहली से आठवी तक 2019-20 हेतु पाठ्यूम की जो सूची सार्वजनिक की गई थी उसे अब बदल कर दूसरे पाठ्यक्रम की पुस्तकों से पढाई कराने की बात की जा रही है इनके द्वारा आपको (जिला शिक्षा अधिकारी) अम्बिकापुर को वर्तमान पाठ्यक्रम जो सूची प्रदाय की गई थी उससे अलग दूसरे पाठ्यक्रम की पुस्तक कॉपी बच्चो के अभिभावकों को एक विशेष दुकान से लेने के लिये बाध्य किया जा रहा है व विवेकानन्द स्कूल के प्राचार्य के द्वारा पहले लुसेंटो कम्पनी की किताबो का पाठ्यक्रम की सूची सार्वजनिक की गई थी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को भी दी गई थी परंतु अब फेमिंगो कम्पनी की किताब-कॉपी बच्चो को अभिभावकों को खरीदने हेतु बोला जा रहा है। जो शरासर नियम विरूद्ध है। छात्र संगठन जोगी ने ज्ञापन में मांग किया की उक्त मामले की जांच कर उक्त स्कूल के उपर उचित कार्यवाही करें। इस दौरान तहसील अकरम,यश शर्मा, मनीष दास, आकाश सोनकर,अमन, राज यादव आदि उपस्थित रहे।