सरगुजा

MMGGPY रोड में करोड़ों का घोटाला: कमिश्नर ने जांच के दिए आदेश

MMGGPY रोड में करोड़ों का घोटाला: कमिश्नर ने जांच के दिए आदेश

कमिश्नर ने दिया जांच का आदेश मामला MMGGPY रोड में करोड़ों का गोलमाल करने एवं सड़क का घटिया निर्माण कर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कराकर शासकीय राशि का आहरण फर्जी दस्तावेज तैयार करने के संबंध में

सरगुजा : मामला MMGGPY रोड में करोड़ों का गोलमाल करने एवं सड़क का घटिया निर्माण कर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कराकर शासकीय राशि का आहरण फर्जी दस्तावेज तैयार करने के संबंध में डॉक्टर डीके सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा दिनांक 12/11/2024 को एक शिकायत आवेदन मय दस्तावेज के साथ आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसमें यह लेख किया गया कि कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास संभाग कार्यालय के द्वारा ठेकेदार योगेश जायसवाल को मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत वर्क आर्डर क्रमांक 1370 दिनांक 4/7/2020 को पैकेज नंबर MMGGPY-SRG-12  जिसमें

Open photo

  1. सीसी सड़क सह नाली निर्माण डगर तालाब से सूरजपुर मुख्य मार्ग तक
  2. सीसी सड़क सह नाली निर्माण केदमा मटरिंगा पीएमजीएसवाय सड़क से जजगी बस्ती तक
  3. सीसी सड़क सह नाली निर्माण मदनमोहन घर से चौक तक
  4. सीसी सड़क सह नाली निर्माण प्राथमिक शाला से मेयर डुगू मार्ग में निर्माण कार्य का वर्क ऑर्डर जिसकी टेंडर राशि 98.64 लाख रुपए थी एवं उक्त ठेकेदार योगेश जायसवाल को 68 % below राशि दर से प्रदान किया गया था जो  76.27 लाख रुपए हैं जिसका एग्रीमेंट नंबर 08-MMGGPY/2020-21 दिनांक 4/7/2020 तथा उक्त कार्य को पूर्ण काटने की अवधि वर्षा ऋतु को सम्मिलित कर 4 महीने की है। 

Open photo

उपरोक्त कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास विभाग संभाग CGRRDA अंबिकापुर जिला सरगुजा के द्वारा प्रमाण पत्र क्रमांक 1974/SAC/CGRRDA/2021 
दिनांक 8/2/2021 को प्रदान की गई है परंतु संबंधित ठेकेदार के द्वारा उपरोक्त कार्यो में भारी अनियमितताएं की गई है एवं बिना कार्य पूर्ण किए ही पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया जो कि मौका स्थान पर जाकर प्रमाणित है।

Open photo

उपरोक्त पैकेज के निर्माण कार्यों में ठेकेदार के द्वारा संबंधित अधिकारीयों को प्रभावित करके उनके साथ सांठगांठ कर फर्जी एमबी बनाकर कार्य का लेख किया गया है तथा स्टीमेट तथा ड्राइंग डिजाइन के अनुसार कार्य नहीं कराया गया है जो कि मौका स्थल पर देखने से स्पष्ट प्रमाणित है। संबंधित ठेकेदार के द्वारा उपरोक्त कार्यो का निर्माण गुणवत्ताहीन एवं घटिया स्तर का करते हुए भारी भ्रष्टाचार किया गया है जो की पूर्ण रूप से शासन तथा करोड़ों करदाताओं के टैक्स के पैसों की चोरी को दर्शाता है जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। 

Open photo

उपरोक्त सड़क निर्माण कार्य को संबंधित ठेकेदार के द्वारा पूर्ण रूप से कार्य नहीं कराया गया है जबकि ठेकेदार के द्वारा अधिकारियों से मिली भगत कर उपरोक्त कार्यो की पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कराकर अनावेदकगण से उपरोक्त पैकेज के संपूर्ण राशि प्राप्त कर लिया गया है इसके अलावा ठेकेदार एवं अधिकारियों के द्वारा उपरोक्त कार्य घटिया एवं गुणवत्ताहीन स्तर का होने से उखड़ चुका है जिससे कि यह प्रमाणित है कि संबंधित ठेकेदार के द्वारा इन कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। 

Open photo

उपरोक्त कार्यो में स्टीमेट के अनुसार दर्शाई गई निर्माण कार्यों को  पूर्ण रूप से निर्माण कराया जाना था परंतु संबंधित ठेकेदार के द्वारा उसका भी पालन नहीं किया गया है और स्टीमेट के अनुसार दर्शाई गई निर्माण कार्य नहीं किए गए सिर्फ कागजों में पूर्ण बताया गया है और उसकी पूर्ण रूप से भुगतान प्राप्त कर लिया गया है जो कि यह प्रमाणित करता है कि ठेकेदार एवं अधिकारियों के द्वारा आपसी मिली भगत कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शासकीय राशि का गबन कर भ्रष्टाचार किया गया है। 

निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के पश्चात ठेकेदारों के द्वारा खनिज विभाग से खनिज चुकता प्रमाण पत्र प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक होता है परंतु ठेकेदार एवं अधिकारियों से मिली भगत कर 
फर्जी चुकता प्रमाण पत्र बलरामपुर खनिज विभाग से मिली भगत कर कार्यपालन अभियंता के छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंबिकापुर के द्वारा प्राप्त किया गया है जिसकी विधिवत जांच करने की भी मांग डीके सोनी के द्वारा की गई है जिससे कि करोड़ों रुपए की रॉयल्टी शासन को प्राप्त हो सके। 

उपरोक्त शिकायत एवं उसके साथ प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के द्वारा दिनांक 22/11/2024 को कलेक्टर सरगुजा को शिकायत आवेदन में उल्लेखित तथ्यों के जांच कराकर 15 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

डॉ डी०के० सोनी अधिवक्ता
एवं आरटीआई एक्टिविस्ट 
कार्यालय नवापारा अंबिकापुर 
जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ 
मोबाइल नंबर 7999424423,
9713002913

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email