
सरगुजा : सरगुजा जिले में आँगन बाड़ी केंद्रों की बुरी हालत महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया तथा गरीब बच्चों के हक पर डाका डालने के संबंध में शिकायत की जांच हेतु उपायुक्त (वि) सरगुजा संभाग श्री महावीर राम ने कलेक्टर सरगुजा को दिया निर्देश 15 दिवस में जांच कर कार्यवाही कर प्रतिवेदन देने का दिया आदेश
डी.के.सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा एक शिकायत आवेदन माननीय आयुक्त महोदय सरगुजा संभाग अंबिकापुर को दिनांक 18.3.19 को दिया गया जिसके आधार पर माननीय आयुक्त सरगुजा संभाग ने उक्त शिकायत की गंभीरता को लेते हुए दिनांक 22.4.19 को एक पत्र कलेक्टर सरगुजा को लिखा गया जिसमें यह निर्देश दिया गया कि तथ्यों की जांच कराकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर प्रतिवेदन इस कार्यालय को 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें |
डी.के.सोनी द्वारा कमिश्नर सरगुजा से यह शिकायत किया गया था कि सरगुजा जिले में वर्तमान में जितना भी आंगन बाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं वह सिर्फ कागजों में संचालित हो रहा है बहुत से आंगन बाड़ी केंद्र कागजों में चल रहे हैं क्योंकि 90 प्रतिशत आंगन बाड़ी खोले ही नहीं जाते हैं | कुछ आंगन बाड़ी की फोटो भी शिकायत के साथ उपलब्ध कराया गया था, तथा यह शिकायत किया गया कि आंगन बाड़ी नही खोलने का कारण सहायिकाओ द्वारा यह बताया जाता है कि आंगन बाड़ी केंद्र के लिए जो सामान रेडी टू ईट, पोषण आहार तथा अन्य सामग्री जिसे बच्चों में वितरण किया जाता है उक्त आंगन बाड़ी केंद्रों तक पहुच ही नहीं पाता था सिर्फ उपर बैठे अधिकारियों के द्वारा कागजी कार्रवाई कर खाना पूर्ति करते हैं जिसके कारण शासन की योजनाओं के तगत गरीब बच्चों के हक एवं उनके अधिकार पर महिला बाल विकास के अधिकारियों द्वारा डाका डाला जा रहा है |
उक्त शिकायत की जांच के लिए यह भी निवेदन किया गया था कि उक्त शिकायत की जांच टीम बना कर किया जाए जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, शिकायतकर्ता, दो पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता रखा जाए |अब देखते हैं उक्त जांच में कलेक्टर सरगुजा के द्वारा क्या प्रतिवेदन कमिश्नर सरगुजा को दिया है |
डी०के०सोनी
अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता
नवापारा अंबिकापुर जिला सरगुजा
छ0ग0
मो. 9826152904,,9713002913