
TNIS
सरगुजा : अंबिकापुर शहर के युवा लेखक एवम केंद्रीय विद्यालय के छात्र अक्षत मिश्रा पिता पुष्पेंद्र मिश्रा के पुत्र ने अपनी दुसरी बुक विद्रोह-सच्चाई की पहल का विमोचन केंद्रीय विद्यालय की डिप्टी कमिश्नर श्रीमती चंदना मंडल एवम सरगुजा कलेक्टर श्री सारांश मित्तर जी के द्वारा हुआ और जिले का नाम बढ़ाया और एक अच्छी समाज को राह दी। अक्षत इस बुक के द्वारा सभी मे एक विद्रोही बात डालने का प्रयास कर रहे है, 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी खुद की दो बुक सेल्फ पब्लिशिंग किया। कम उम्र में उन्होंने समाज के लिए अपना योगदान दिया है,वे अपनी पुस्तक के द्वारा समाज मे बदलाव करना चाहते है।
अक्षत केंद्रीय विद्यालय अम्बिकापुर में पढ़ते है वे विज्ञान विषय के छात्र है उनका उद्देश्य लिखना सिर्फ एक कला है जिससे कि समाज मे विवाद,भ्रस्टाचार, छात्रों में उत्तेजना जागृत हो और वे आगे कुछ कर सके। अक्षत ने इस बुक को अपने पढ़ाई के बाद रात को 2 बजे लिखा है और वे अपने पिता का साथ सबसे बड़ा बताया है उनके बिना यह अधूरा है, इसी के साथ केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री एन. के सिन्हा को अपनी मजबूती बताई की हर जगह पर अक्षत के साथ वे खड़े रहे। यह बुक की रचना भी खुद ही उन्होंने ने करवाई। अक्षत ने अपनी पुस्तक में हर एक बात का जिक्र किया। अक्षत ने अपनी पुस्तक में छात्र,युवाओं सभी समाज के लोगों के लिए बातें रखी और खुद भी उन बातों पर अपने आप को रखा।
इस दौरान उनके साथ उनके भैया रायपुर में उपस्थित रहे।