सरगुजा

शहर में बढ़ रहे लागतार चोरी की वारदात को लेकर आजाद सेवा संघ ने नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

शहर में बढ़ रहे लागतार चोरी की वारदात को लेकर आजाद सेवा संघ ने नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

शहर के कई हिस्सों में रात्रि समय हो रही है अधिक चोरी।

साइकिल चोरी की खबर इन दिनों शहर भर में बढ़ते जा रही है।

No description available.

सरगुजा : आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि शहर में दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यह रात्रि एवं प्रातः सूर्योदय के पूर्व घटनाएं अधिक हो रही हैं। इन दिनों काफी लोगो के घरों से पैसे व सामान चोरी होने की वारदात सामने आई है। पुलिस द्वारा रात को पेट्रोलिंग की जा रही थी जो कि अब नही हो रही है जिसके कारण चोरों के मन से डर हट चुका है, पुलिस के गाड़ियों को देख वे सावधान हो जाते थे। और दिनोंदिन शहर के हर मोहल्ले में चोरी की घटना बढ़ती जा रही हैं।

लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर के बाइक चोरी गिरोह को पकड़ा जा रहा है जो कि हम शहर वासियों के लिए बहुत ही प्रसन्नता की बात है इसके लिए हम पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हैं। पर अब देखने को मिल रहा है कि, समाज मे बहुत से व्यक्ति हैं जिनके पास साईकलें हैं बच्चों से लेकर बुर्जुर्ग तक अमीर से लेकर गरीब व्यक्ति तक साईकल वाहन का उपयोग करते हैं। परंतु आजकलः साईकल चोरी की खबर बढ़ गयी है। शहर के कई हिस्सों से साईकल चोरी की खबर आ रही है। जिसमे - गांधीनगर, नमनाकला, गुदरी बाजार,आदि स्थान शामिल हैं।

 शहर में बढ़ते चोरी की वारदात को ध्यान में रखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ यह मांग करता है कि जल्द से जल्द चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसा जाए एवं रात्रि समय पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के हर मोहल्ले,चौकों में पेट्रोलिंग कराया जाए जिससे चोरों के मन मे डर बैठाया जा सके।

इस दौरान संघ के रवि गुप्ता, अमन सिंह, अभिनव चतुर्वेदी, प्रतीक गुप्ता, महिमा खलखो, अभिषेक पटेल, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email