
अम्बिकापुर : आज़ाद सेवा संघ के द्वारा भगत सिंह ,राज गुरु, सुखदेव को और पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए 42 जवानों को आजाद चौक में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया और 1 मिनट का मौन धारण किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से दानिश जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और साथ ही कार्यक्रम में आज़ाद सेवा संघ के नगर अध्यक्ष रचित मिश्रा भी और गयेन्द्र पांडेय ,संस्कार ,सागर, आयुष, लव दुबे, संजय ठाकुर,मनीष सिंह,रमीज़,सनी,सोनू त्रिपाठी, बिजनेद्र सिंह ,सूर्यकांत सिंह ,राहुल टीकम और भी लोग उपस्थित रहे ।