सरगुजा

माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर भूमिपूजन समारोह सम्पन्न हुआ...

माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर भूमिपूजन समारोह सम्पन्न हुआ...

 महासमुंद : माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ में प्रथम आर्ष कन्या गुरुकुल का भूमिपूजन समारोह स्थान-बी.के.बाहरा,तहसील बागबाहरा जिला महासमुंद में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में पतंजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी श्री जयंत विष्णु भारती जी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम के मुख्यातिथि आर्यरत्न पूज्य स्वामी धर्मानन्द स्वामी जी संचालक गुरुकुल आमसेना व पूज्य स्वामी जी श्री नरेन्द्र देव जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री जयंत भारती जी ने छत्तीसगढ़ के प्रथम कन्या गुरुकुल के लिए भूमिदान करने वाले दानवीर भामाशाह के वंशज हेमलता साहू जी महिला पतंजलि योग समिति राज्यकार्यकरिणी सदस्य छत्तीसगढ़ व विक्रम साहू जी के दानशीलता की प्रशंसा की व भविष्य में कन्या गुरुकुल की  बालिकाओं को योग ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए तैयार करने हेतु,हरसंभव प्रयास का विश्वास दिलाया।इस भूमिपजन कार्यक्रम में खिलेन्द्र साहू पतंजलि युवा भारत राज्यकार्यकारिणी सदस्य,राजेश पवार सूर्यपथ फाउंडेशन दुर्ग,महेंद्र जायसवाल खण्ड संघचालक,राम शर्मा,निधि शर्मा,कुमुदिनी साव ,तिलक साव ,विश्वनाथ पाणिग्रही जी एवं पतंजलि परिवार व आर्य समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।यह जानकारी योग खिलाड़ी धीरेंद्र वर्मा ने दी।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email