हाशिम खान
सूरजपुर : भारतीय सैन्यबलों में वायुसेना भर्ती ( अग्निपथ वायु ) हेतु पंजीयन की अन्तिम तिथि 06 फरवरी 2024 तक है तथा पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद में केवल अविवाहित महिला एवं पुरूष ही आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए 649 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज 10 वीं , 12 वीं का अंक सूची, पासपोर्ट साईज की एक फोटो तथा आधार कार्ड, लेकर ऑनलाईन लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकृत करा सकता है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु जिले के इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है ।