
TNIS- सुभाष गुप्ता
सुरजपुर: Youtube ब्लॉगिंग के क्षेत्र में 1 लाख सब्सक्राइबर वाले संभाग के पहले vlogger बने सुरजपुर जिले एक छोटे से गांव गणेशपुर (सिलफिली) के दितेश राय, कड़ी मेहनत और लगन के साथ 2 साल से सोसल मीडिया youtube पे वीडियो डाल रहे छोटे से गांव के युवा जिसने वो कर दिखाया जिसके सपने बड़े बड़े स्टार देखा करते है।
बतौर प्राइवेट कंपनी में कार्यरत दितेश ने छुट्टी के दिनों में अलग अलग स्थानों के वीडियो बना कर youtube पे अपलोड किया साथ कि कई सामाजिक जागरूकता पर भी वीडियो बनाई जिसे लोगो ने खूब सराहा जिसके बदौलत आज इनके 1 लाख subscriber पूरे हो चुके है और इनके लिए एक अच्छी आय का जरिया भी बन गया, एक अच्छे influencer होने के नाते google के अलावा कई कंपनीयों के प्रोमोशन आफर इनके पास आते है जिनसे इन्हें हर माह लगभग 40से50 हजार की आमदनी हो रही है.!
समाज मे मिली एक अलग पहचान
दितेश ने कई ऐसे वीडियो बनाये जिससे समाज मे अच्छे संदेश के साथ ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय भी बताया गया है जिसके कारण इन्हें समाज मे एक अच्छे युवा के रूप में जाना जाने लगा है
पहले नही था इंटरनेट तो...
शुरुवाती दिनों में इंटरनेट नही होने के कारण वीडियो अपलोड करने जाना पड़ता था 3 km दूर सिलफिली
लोग ताने कसते थे
जब व्यूज और subscriber काम थे तो लोग तंज कसा करते थे कि तेरे बस की बात नही है और आज तारीफ करते है
इनकी लगन और मेहनत से हर उस युवा को सिख लेनी चाहिए जो कोशिश नही बल्कि बहाने करते है