सूरजपुर

जिले के खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 9 सिल्वर, 8 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 27 पदक जीता

जिले के खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड, 9 सिल्वर, 8 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 27 पदक जीता

प्रभात महंती 

जिले के तबाही टीम ने मिक्स बॉक्सिंग में बनाया दबदबा

महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन लोहाना भवन फाफाडीह रायपुर में 27 से 28 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया, मिक्स बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में विभिन्न आयु एवं वजन समूहों में लगभग 250 महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने पर सफल हुए। उक्त राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर सचिन सिंघोडे राष्ट्रीय महासचिव मिक्स बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण पाण्डेय, पी राजीव चौरागड़े, मिक्स बॉक्सिंग महिला महासचिव रूखमणी रानू, मिक्स बॉक्सिंग महासचिव विरेन्द्र कुमार डडसेना की गरिमामयी आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

Open photo

आयोजन में बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, जशपुर,रायगढ़, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, कांकेर, सुकमा, कोंडागांव, दुर्ग, शक्ति, जांजगीर-चाम्पा, सारंगढ- बिलाईगढ़ सहित मेजबान रायपुर में महासमुंद जिले से खिलाड़ियों ने सिरकत किया, जिसमें वंशिका चौहान (गोल्डन गर्ल) गोल्ड मेडल, आरुषि नंद गोल्ड मेडल, सिमरन चौहान(दबंग गर्ल) गोल्ड मेडल, पल्लवी भोई गोल्ड मेडल, दिलेश्वरी साव गोल्ड मेडल, सबेश्वरी साहू गोल्ड मेडल, साहिल कुमार गोल्ड मेडल, राजकुमार रोहिदास गोल्ड मेडल, सूर्यकांत मिश्रा गोल्ड मेडल, त्रिलोचन साहू गोल्ड मेडल,भगवंतीन निराला सिल्वर मेडल, नुरेंद्र साहू सिल्वर मेडल, सना खान सिल्वर मेडल, इजरायल दीप सिल्वर मेडल, संस्कार सिंग नायक सिल्वर मेडल,भवनी बेहेरा सिल्वर मेडल,

प्रियंका साव सिल्वर मेडल, योगिता खूंटे सिल्वर मेडल, हेमा साव सिल्वर मेडल, कृतिका बारीक ब्रॉन्ज मेडल, हेमा पटेल ब्रॉन्ज मेडल, जैनीश दीप ब्रॉन्ज मेडल, डॉलीमा चौधरी ब्रॉन्ज मेडल, दिव्या यादव ब्रॉन्ज मेडल, रचना साव ब्रॉन्ज मेडल, नंदिका साहू ब्रॉन्ज मेडल, जेता वाजपेई ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे। इन सभी खिलाड़ियों ने विरेन्द्र कुमार डडसेना के मार्गदर्शन में कोच वंशिका चौहान के नेतृत्व में बिना सुविधा के लगातार अभ्यास कर शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया।

जिले के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने पर जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, खेल एवम युवा कल्याण विभाग खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, महासमुंद पूर्व सांसद चुन्नी लाल साहू, बसना विधायक डा.संपत अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर आशीर्वाद लिया गया, सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करने के लिए खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, हरिशंकर देवांगन, जिला अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, रॉयल किड्स स्कूल नयापारा खुर्द पिथौरा के प्राचार्य अवस्थी, सुरेश निषाद ने शुभकामनाएं दिए हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email