
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशन लोकसभा निर्वाचन 2019 सफल संचालन हेतु निर्वाचन कार्य में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों /सेवा मतदाताओं (सर्विस वोटर) को प्रारूप-12 के अनुसार पोस्टल बैलेट एवं प्रारूप-12 क के अनुसार निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र जारी किया जाना है।
जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में 8 अप्रैल 2019 को उपलब्ध मतदाता सूची से अपने विभाग को जारी किए जाने वाले ड़ाक मतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र प्राप्त कर संबंधित को तामिल कराकर अभिस्वीकृति देने की कार्यवाही करने को एवं प्रारूप 12 एवं 12 क की निर्धारित प्रपत्र में संधारित पंजी साथ में लाने को, जिससे डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र जारी किया जा सके। निर्वाचन प्रमाण-पत्र जारी न होने की स्थिति में सभी विभाग के नोडल अधिकारी जिम्मेदार होगें।