
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2019 तैयारी हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी सूरजपुर श्री अश्वनी देवांगन के द्वारा आज प्रतापपुर क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र जरही, खड़गवांकला एवं चेक पोस्ट खड़गवांकला प्रतापपुर का निरीक्षण किया गया। नगर पंचायत जरही मतदान केन्द्र क्र. 245 सांस्कृतिक भवन में बार-बार निर्देश देने के बाद भी शौचालय का मरम्मत एवं साफ-सफाई नही कराने के कारण मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत जरही को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
साथ ही छ.ग. सड़क विकास निगम श्री आ.पी.गुप्ता को मतदान केन्द्र का सही निरीक्षण नही करने और शौचालय मरम्मत का रिपोर्ट नही देने के कारण उन्हे भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत जरही को 48 घण्टो के भीतर साफ-सफाई कर अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया है।