
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि सिंह के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 सफल संचालन हेतु सुविधा एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बताया गया की किसी आमसभा, रैली, अस्थाई कार्यालय इत्यादि के अनुमति हेतु सुविधा एप के माध्यम से आनलाईन आवेदन 48 घण्टे पूर्व आवेदन करना होगा, नोडल अधिकारी द्वारा इस एप के माध्यम से अनापत्ति प्रदाय या उसे निरस्त किये जाने का प्रशिक्षण दिया गया। अनापत्ति के पश्चात अनुमति जारी करने के संबंध में जानकरी दिया गया। जिसमें सी0ई0ओ जनपद पंचायत एवं नगर पालिका, नगर पंचायत सी0एम0ओ एवं बनाये गये नोडल अधिकरी उपस्थित थे।