
TNIS
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा एवं राजनैतिक दलों की उपस्थिति में जिला संयुक्त कार्यालय, एन0आई0सी0 के विडियों काॅन्फ्रेंस कक्ष में सुविधा एप्पलीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान राजनैतिक दलों को लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु सुविधा एप्लीकेशन का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण सहायक प्रोग्रामर श्री प्रमोद कुमार रवि के द्वारा दिया गया। जिसमें इस एप के माध्यम से 48 घण्टे पूर्व आवेदन किया जाना आवश्यक है, सुविधा एप्लीकेशन के संचालन हेतु विस्तार पूर्वक बताया गया। आवेदन करने कि प्रक्रिया कौन करेगा व अनुमति कौन देगा, इसकी सम्पूर्ण जानकरी दिया गया, जिसमें आमसभा, रैली, नुक्कड, हेलीकाॅप्टर एवं हेलीपेड, वाहन प्रमिट इत्यादि के अनुमति हेतु उपयोग किये जाने की जानकारी दी गई। आयोजित बैठक में अध्यक्ष, मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनैतिक दल केे 1-1 कम्प्यूटर आॅपरेटर के साथ आयोजित बैठक में उपस्थित रहे।