
TNIS
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोेनी और पुलिस अधीक्षक जी0एस0 जायसवाल के द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 सुरक्षित, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण संपन्न कराने हेतु स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है। इस दल में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी को नियुक्त किया गया है। स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा किसी भी प्रस्थिति में अवैध शराब, नगदी सहित अन्य अपत्ति जनक वस्तुएॅ परिवहन न हो या सुनिश्चित करना तथा अपत्ति जनक वस्तुएॅ पाये जाने पर विधिवत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया जाना है।
स्थैतिक निगरानी दल के कार्यो में चैकिंग का रिकार्ड संधारण एवं चेक पोस्ट पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने को बुधवार 27 मार्च देर शाम कलेक्टर एवं एस0पी0 ने लटोरी स्थित निगरानी दल चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस के अधिकारी व जवान उपस्थित मिले जिन्हे कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया है कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे सतर्क रहे रात-दिन प्रभावी ढंग से वाहन जांच अभियान चलाये।
नियमित रुप से वाहन जांच अभियान चलाये जाने से अपराध पर भी अंकुश लगेगा। बाईक सहित चार पहिये वाहनों के डिकी की जांच आवश्य करे और उनका रिकार्ड रजिस्टर में संधारित करें। अवैध परिवहन पर मुस्तैदी से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिले भर में नौ स्थानों पर एसएसटी की टीम कार्यरत है। लोक सभा चुनाव को लेकर शक्ति बरती जा रही है। इस दौरान एस0डी0ओ0पी0 सूरजपुर श्री मनोज ध्रुव, डी0एस0पी0 मुख्यालय श्री प्रकाश सोनी, चैकी प्रभारी लटोरी श्री अजहरुद्दिन सहित उडनदस्ता दल उपस्थित रहें।